मांगें ना माने जाने तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा : राजेन्द्र बेरथली

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बीडीपीओ कार्यालय बाबैन में अपनी मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

मांगें ना माने जाने तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा : राजेन्द्र बेरथली

बाबैन: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आज बाबैन में बीडीपीओ कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के जिला प्रधान राजेन्द्र बेरथली ने कहा कि जक सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती तब तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार के आदमियों ने ग्रामीण कर्मचारियों की हड़ताल वापिस लेने की अफवाह फैला कर सफाई कर्मचारियों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया था जो कोरी झूठ व बकवास थी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव का रवैया अपना रही है जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा और लोकसभा चुनावों में सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों को पक्का कर्मचारी का दर्जा देने के अलावा 400 की आबादी पर 1 कर्मचारी की भर्ती करे। सफाई के काम के औजारों का भत्ता लागू करने, वेतन में वार्षिक बढ़ोतरी, महंगाई भत्ता लागू करने के अलावा एक्सग्रेसिया नीति लागू की जाए।
इस अवसर पर बोलते हुए थानेसर ब्लॉक के प्रधान रिंकू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मृतक सफाई कर्मचारी के आश्रितों को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों के पीएफ व ईएसआई कार्ड जारी करने, वर्दी धुलाई व बच्चों का शिक्षा भत्ता भी लागू करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तुरंत सफाई कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो सफाई अपना कामकाज बंद रख सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस अवसर पर सतपाल भूखड़ी, राजेश बाबैन, बलबीर सिंह, कृष्ण कुमार, गुरबक्श सिंह, हरपाल सिंह, कंवर पाल, बिरम पाल, मामचन्द, रोहित बाबैन के अलावा अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।