खालसा कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

गुरु नानक खालसा कॉलेज के भौतिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

खालसा कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
खालसा कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
यमुनानगर- गुरु नानक खालसा कॉलेज के भौतिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया डॉ एम.पी. अग्रवाल व प्रो बालकृष्ण ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  के बारे मे बताते हुए नोबल पुरस्कार विजेता डॉ सी. वि. रमन, भौतिक शास्त्र वैज्ञानिक, के शोध कार्यों के बारे मे प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोर के 35 विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर बनाए व प्रस्तुत किए  गए। इस प्रतियोगिता में स्नातक के विद्यार्थियों में प्रथम पुरुस्कार निविया और मुकुल ,द्वितीय पुरुस्कार प्राची और साहिब एवं तृतीय पुरस्कार कंचन और रितिका ने जीता।
इसी तरह प्रतियोगिता में स्नाताकोर प्रथम पुरुस्कार प्रिय चौहान और दीप शिखा, द्वितीय पुरुस्कार निशु और सिमरन एवं तृतीय पुरस्कार तुषार और आयुषी (एम. एस. सी. भौतिकी विभाग) के विद्यार्थियों ने जीता। कॉलेज प्राचार्य डॉ  हरिंदर सिंह कंग तथा उप प्राचार्य डॉ  कमलप्रीत कोर ने कार्यक्रम का आयोजन करने व विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बधाई देते हुए सराहना की एवं प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम के अंत भौतिकी विभाग की अध्यक्ष प्रो संतोष कुरा ने प्राचार्य डॉ  हरिंदर सिंह कंग, उप प्राचार्य डॉ कमलप्रीत कौर, भौतिकी विभाग के प्रो बालकृष्ण, डॉ एम पी अग्रवाल, असिस्टेंट प्रो नीलम, असिस्टेंट प्रो प्रतिभा शर्मा, असिस्टेंट प्रो शिप्रा, डॉ मनदीप कौर, डॉ मनपुनीत कौर , गैर शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों का  धन्यवाद किया। कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान सरदार रणदीप सिंह जौहर ने सभी विजेताओं को बधाई दी।