कपालमोचन में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित

आज दूसरे दिन 75-75 के चार ग्रुप की ट्रेनिंग की गई

कपालमोचन में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कपालमोचन में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कपालमोचन में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बिलासपुर/यमुनानगर - उपायुक्त राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में कपालमोचन में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दूसरे दिन 75-75 के चार ग्रुप की ट्रेनिंग की गई। इन 4 ग्रुपस में दो ग्रुपस को रैड क्रास से आए ट्रेनर राज कुमार व विरेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सहायता की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने इस ट्रेनिंग में लाईफ सेविंग टैक्रिक प्रतिभागियों को सिखाई। 
इसी प्रकार दूसरे ग्रुप में होम गार्ड तथा सिविल डिफेंस से आए ट्रेनर अमरजीत सिंह तथा मीना देवी ने आत्मरक्षा के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार की रस्सियों की गांठो के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, एनसीसी व एनएसएस के आपदा मित्र प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।