होला मोहल्ला समागम धूमधाम से मनाया जाएगा

श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता 7 मार्च सुबह 9 बजे होगी

होला मोहल्ला समागम धूमधाम से मनाया जाएगा

यमुनानगर -  स्थनीय डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा साहिब जोड़ियां में होला मोहल्ला समागम धूमधाम से मनाया जाएगा, समागम की तैयारियां पूरी कर ली गई है । इस संबंध में इलाके की सिख जत्थेबंदियों , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व समाजिक जत्थेबंदियों के नुमाइंदों की एक बैठक गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में महंत कर्मजीत सिंह सेवापंथी प्रधान हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी, संत निश्चल सिंह संतपुरा यमुनानगर ट्रस्ट की अगुवाई में हुई। जिसमें समागम दौरान भिन्न-भिन्न सेवाएं निभाने वाले सेवादारों की ड्यूटिया लगाई गई। समागम की जानकारी देते हुए महंत कर्मजीत सिंह ने बताया के इस समागम की शुरुआत 4 मार्च को रात 9 बजे गुरबाणी सरवन श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता के साथ होगी ।

श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता 7 मार्च सुबह 9 बजे होगी उपरांत 7 व 8 मार्च को महान कीर्तन दरबार में सिख पंथ की सिरमौर हस्तियां, रागी, ढाडी व प्रचारक संगत को शब्द कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल करेंगे। समागम दौरान सिंह साहिब हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर, सिंह साहिब रघुबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह मुखी 96 करोड़ी बाबा बुड्ढा दल, संत बाबा घाला सिंह नानकसर, संत जोगा सिंह करनाल, संत गुरमीत सिंह करनाल, भाई पिंदरपाल सिंह, ज्ञानी साहिब सिंह शाहबाद मारकंडा, भाई गुरइकबाल सिंह माता कौला जी, भाई हरविंदरपाल सिंह, भाई अमनदीप सिंह माता कौला जी, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना, संत सुरिंदर सिंह मीठा टीवाना, भाई बलप्रीत सिंह लुधियाना, भाई जसकरन सिंह पटियाला, भाई अमरजीत सिंह पटियाला, भाई सरबजीत सिंह नूरपुरी, भाई बलबीर सिंह चंडीगढ़, भाई मोहकम सिंह, भाई सतनाम सिंह पंजोखरा साहिब, ढाढी जत्था भाई सतविंदर सिंह नूर, ढाढी जत्था भाई लखविंदर सिंह पारस के अलावा सिख कौम के संत महापुरुष, प्रसिद्ध रागी व प्रचारक संगत को गुरबाणी कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल करेंगे। उन्होंने बताया इस समागम दौरान 8 मार्च को अमृत संचार करवाया जाएगा व 9 मार्च को सुबह 8:00 बजे डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा साहिब जोड़ियां से गुरु मानिओ ग्रंथ चेतना मार्च (नगर कीर्तन ) आरंभ होकर शाम को गुरुद्वारा पोंटा साहिब में संपन्न होगा।