बालू में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, बीमारी और रखरखाव बारे दी जानकारी

शिविर में 135 पशुओं का किया इलाज

बालू में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, बीमारी और रखरखाव बारे दी जानकारी
कलायत। लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्याल पशु विज्ञान केन्द्र कैथल द्वारा पशु पालन विभाग के सहयोग से उपमंडल के गांव बालू में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा पशुओं के रखरखाव और बीमारियों बारे जानकारी दी गई। शिविर के आयोजक डॉ. राजेंद्र श्योकंद ने बताया कि चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों द्वारा निशुल्क 135 बीमार पशुओं का का इलाज किया गया। पशुपालन गोष्टी में उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह द्वारा पशुपालन संबंधित जानकारी दी गई।
 उचानी करनाल विश्वविद्यालय से शिविर में पहुंचे पशु विशेषज्ञ डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. बीआर महराणा, डॉ. संदीप पोटलिया, पशुपालन विभाग से डॉ. पवन बूरा, डॉ. ओम जागलान, डॉ. विकास व डॉ. गुरबख्श आदि चिकित्सकों  द्वारा बीमार पशुओं का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। शिविर में पशुपालकों को निशुल्क दवाइयों के अलावा उच्च गुणवत्ता के खनिज मिश्रण भी वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में गांव बालू के रामपाल, कृष्ण मोर, गुरदेव सिंह, कुलदीप, जगमोहन, सुखदेव,राजमल , साधू राम द्वारा सहयोग किया गया।