दड़वा कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी व गोबर हुआ साफ

डेयरी संचालकों ने मेयर का जताया आभार

दड़वा कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी व गोबर हुआ साफ
दड़वा कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी व गोबर हुआ साफ
दड़वा कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी व गोबर हुआ साफ

यमुनानगर। दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स में आठ माह से पानी निकासी व गलियों में जमा गोबर से परेशान डेयरी संचालकों को राहत मिल गई। क्योंकि कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी का स्थाई समाधान कर दिया गया है। इसके लिए मेयर मदन चौहान के निर्देशों पर सहारनपुर रोड किनारे पाइप लाइन लीकेज से बनी दलदल को पहले साफ किया गया, फिर दलदल की जगह बैठी 150 मीटर पाइप लाइन बदली गई। इस बीच तीन चैंबर भी बनाए। इसके बाद पाइप लाइन से डेयरी कांप्लेक्स में भरा पानी निकाल दिया गया। उसके बाद कॉम्पलेक्स की सड़कों पर जमा गोबर का दो जेसीबी, एक लोडर, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सहित सफाई कर्मी लगाकर उठान किया गया। डेयरी कॉम्पलेक्स में न तो सड़कों पर गोबर है और न ही नालियों में। पानी की निकासी सही होने से डेयरी संचालक भी खुश है। इसके लिए डेयरी संचालकों ने बुधवार को मेयर मदन चौहान के सम्मान में डेयरी कॉम्पलेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने डेयरी कॉम्पलेक्स की सफाई करने पर धन्यवाद व आभार जताया। इस दौरान मेयर मदन चौहान ने डेयरी संचालकों को अपनी डेयरियों से नालियों में गोबर न बहाने की अपील की।

बता दें कि दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में सौ से अधिक पशु डेयरियां है। करीब आठ माह से डेयरियों के संचालक व उनके वर्कर यहां पानी निकासी की दिक्कत झेल रहे थे। निकासी न होने के कारण सड़कों पर गोबर भरा रहता था। इस समस्या के समाधान के लिए मेयर मदन चौहान लगातार प्रयासरत रहे। कई बार डेयरी कॉम्पलेक्स का जायजा लेकर पानी की निकासी कराई। कुछ दिनों पहले मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को पाइप लाइन डालकर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद निगम अधिकारियों ने सहारनपुर रोड किनारे पाइप लाइन लीकेज से बनी दलदल को पहले साफ किया गया, फिर दलदल की जगह बैठी 150 मीटर पाइप लाइन बदली गई। इस बीच तीन चैंबर बनाए। ताकि पाइप जाम न हो। अब डेयरी कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी का स्थाई समाधान कर दिया गया है। कॉम्प्लेक्स से पानी निकासी का स्थाई समाधान करने के लिए बुधवार को डेयरी संचालकों ने मेयर मदन चौहान का आभार जताया।