हजारों करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घपले के मामले में हिमाचल पुलिस ने दी दबीश

करीब 12 सवाईप मशीन, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर व प्रॉपर्टी के कागजात पुलिस ने किए बरामद

हजारों करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घपले के मामले में हिमाचल पुलिस ने दी दबीश

जीरकपुर : क्रिप्टो क्रांसी के हजारों कोरोड़ रूपये के घपले के मामले में हिमाचल पुलिस ने सोमवार को जीरकपुर में एक निजी दफ्तर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो स्थानीय पुलिस मुलाजिमों और करीब एक दर्जन हिमचाल पुलिस के मुलाजिम महिला पुलिस के साथ मौजूद थे। पुलिस ने चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर स्थित नार्थ वियु पार्क व्यपारिक प्रोजेक्ट में स्थित किउ एफ एक्स ट्रेडिंग लिमिटेड नामक  दफ्तर में दबीश दी है। जहां से पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 12 सवाईप मशीन, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर और दर्जनों प्रॉपर्टी के कागजों की फोटो कॉपी बरामद की है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दफ्तर का मालिक व क्रिप्टो क्रांसी घपले अहम सरगना जोगिंदर सूद बताया जा रहा है जो इस समय विदेश में रह रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो यह मामला दस हजार करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर सकता है।

बता दें की इस मामले में हिमचाल पुलिस  पहले ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है। क्रिप्टो करंसी के एक अन्य मामले में जीरकपुर पुलिस द्वारा भी एक केस दर्ज किया गया, जिसमें करीब एक हजार करोड़ रूपये के घपले की जांच चल रही है और जीरकपुर पुलिस ने भी इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है। हैरानी की बात तो यह है की इन दोनों अलग अलग मामलों का मुख्य सरगना एक ही व्यक्ति बताया जा रहा है, जो इस समय फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में हिमाचल व जीरकपुर की पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुख्य सरगना सुभाष नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। बता दें की सोमवार को हिमाचल पुलिस जिला मंडी के एसएचओ परषोतम कुमार थाना बल जिला मंडी की अगवाई में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सूद इंटरटेनमेंट के दफ्तर में सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर कर शाम साढ़े 6 बजे तक जांच करने के बाद दफ्तर से नीचे उत्तरी। दफ्तर में की गई रेड में हिमाचल पुलिस ने सूद इंटरटेनमेंट के दफ्तर से करीब 12 सवाईप मशीन, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर और दर्जनों प्रॉपर्टी कागजात की फोटो कॉपी भी बरामद की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मीडिया से कोई भी जानकारी सांझा नही की। मौके से मिली जानकारी अनुसार सूद इंटरटेनमेंट के दफ्तर में शेर खान शेयर मार्किट के नाम पर दफ्तर खोला हुआ था और जिसकी आड़ में यहां क्रिप्टो करंसी का गोरख धंधा किया जा रहा था। इस मामले में अभी कई ओर कड़ियां जुड़ सकती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।