डॉक्टर का निजी सहायक रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार

सबूत के तौर पर शिकायतकर्ता ने उक्त बातचीत की अपने मोबाइल फोन पर की रिकॉर्डिंग भी ब्यूरो को दी।

डॉक्टर का निजी सहायक रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार

चंडीगढ़ - पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज मानसा सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर के निजी सहायक को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर ऑनलाइन शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर आशिष कुमार के सहायक राखा सिंह उर्फ लाखा ने उनसे उनकी पत्नी की सर्जरी के लिए साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सबूत के तौर पर शिकायतकर्ता ने उक्त बातचीत की अपने मोबाइल फोन पर की रिकॉर्डिंग भी ब्यूरो को दी।

ब्यूरो ने आज लाखा को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो प्रवक्ता के अनुसार डॉक्टर की भूमिका की जांच जारी है।