बीबीसी ऑफिस पर आईटी का छापा

-60 से 70 लोगों की टीम पहुंची, -स्टाफ के फोन किए जब्त, -कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल

बीबीसी ऑफिस पर आईटी का छापा

दिल्ली- बीबीसी के दिल्ली ऑफिस पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने की छापेमारी। जानकारी के मुताबिक, आईटी की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में हुए शामिल। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, बीबीसी पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है। हालांकि आयकर विभाग या बीबीसी की तरफ से अब इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इधर, कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे अघोषित आपातकाल बताया है।

विनाशकाले विपरीत बुद्धि : जयराम रमेश 

बीबीसी के ऑफिसों पर रेड के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’। रमेश ने मंगलवार को यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच से भाग रही है। जयराम रमेश का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था भारतीय जनता पार्टी के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अडानी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेटर लिखा है।

दिल्ली ऑफिस बीबीसी वल्र्ड सर्विस के तहत होता है ऑपरेट 

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कोर्पोरेशन (बीबीसी) वल्र्ड सर्विस टेलीविजन ब्रिटिश सरकार की संस्था है। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है। ब्रिटेन की संसद के ग्रांट के जरिए इसकी फंडिंग करती है। इसका मैनेजमेंट फॉरेन एंड कॉमेनवेल्थ ऑफिस के जरिए होता है। यह डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स विभाग के तहत काम करती है। बीबीसी को एक रॉयल चार्टर के तहत साल 1927 में शुरू किया गया था।