प्यार को पाने को पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत

पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाक जासूस है नहीं जांच एजेंसियां जुटी पूछताछ में

प्यार को पाने को पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत

नई दिल्ली : पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर अपने प्यार को पाने के लिए चार बच्चों के साथ भारत चली आई। कुछ समय तक वह पहचान छिपा कर यहां रही लेकिन जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गयी और अब जेल में है। उसका प्यार सच्चा है या वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सच्ची जासूस है, इसका पता लगाने में जांच एजेंसियां जुट गयी हैं लेकिन अब तक की पड़ताल पर गौर करें तो यह साफ प्रतीत होता है कि सीमा गुलाम हैदर की बातों में विरोधाभास है और इसीलिए शक बढ़ता जा रहा है।

फिलहाल जो स्थिति है उसके मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने भारत की जेल में अपनी पहली रात गुजारी। वह ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में अपने प्रेमी के बैरक से 100 मीटर दूर महिला बैरक में बंद है। बताया जा रहा है कि 80 महिला बंदियों के बीच उसने पहली रात गुजारी। रिपोर्टों के मुताबिक महिला ने अपने बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी। इस बीच, कई जांच एजेंसियों ने जेल पहुंचकर उससे पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके 4 बच्चों को महिला बैरक में रखा गया है। पाकिस्तानी महिला ने अन्य महिला कैदियों की तरह जेल में दाल रोटी खाई। बताया जा रहा है कि जेल में उसके बच्चे सहमे हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तानी महिला जेल अधिकारियों से गुहार लगा रही थी कि उसे उसके प्रेमी सचिन से मिलने दिया जाये। हम आपको बता दें कि सीमा गुलाम हैदर का प्रेमी सचिन कुमार 11 नंबर बैरक में बंद है। इस बीच, जेल प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया को यह भी बताया है कि सीमा अगर चाहेगी तो उसे यहां मौजूद व्यवस्था के तहत संगीत शिक्षा या अन्य किसी कला की शिक्षा भी दी जायेगी। उसके बच्चों के लिए भी जेल में शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। हम आपको बता दें कि जेल में सीमा और सचिन के अलावा सचिन के पिता नेत्रपाल भी बंद हैं।