भिवाङी को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली

रैली के बाद आगामी रणनीति तय हुई जिसमें 30 जून 2023 को भिवाड़ी व्यापार मंडल के तत्वाधान में बाजार बंद एवं तीन जुलाई को बार एसोसिएशन प्रथम एवं द्वितीय के तत्वाधान में सभी 25 संस्थाओं के साथ एडीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन होगा।

भिवाङी को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली

अलवर - राजस्थान में अलवर के भिवाङी जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में भिवाङी को जिला बनाने के लिए आज एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

संघर्ष समिति के संयोजक डा .राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भिवाङी की पच्चीस संस्थाओं के प्रमुखों एवं उनके सदस्यों ने हरिराम हास्पिटल अलवर बाईपास पर एकत्रित होकर सभा को संबोधित कर भिवाङी को जिला बनाने की पुरजोर बात रखी और उसके तुरन्त बाद सभा ने एक विशाल रैली का रूप ले लिया। यह रैली हरिराम हास्पिटल अलवर बाई पास भिवाङी से शुरु होकर खानपुर चौक से वापस आशियाना बगीचा होती हुई हरिराम हास्पिटल पर विसर्जित हुई।

रैली के बाद आगामी रणनीति तय हुई जिसमें 30 जून 2023 को भिवाड़ी व्यापार मंडल के तत्वाधान में बाजार बंद एवं तीन जुलाई को बार एसोसिएशन प्रथम एवं द्वितीय के तत्वाधान में सभी 25 संस्थाओं के साथ एडीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन होगा।