चंबल संभाग में खरीफ की बोनी साठ प्रतिशत, लक्ष्य छह लाख हेक्टेयर

मुरैना जिले में खरीफ फसल के तहत 2 लाख 20 हजार 62 हेक्टेयर क्षेत्र खरीफ फसलें लेना प्रस्तावित किया

चंबल संभाग में खरीफ की बोनी साठ प्रतिशत, लक्ष्य छह लाख हेक्टेयर

मुरैना : मध्यप्रदेश के चंबल संभाग में खरीफ फसल के दौरान इस वर्ष 5 लाख 43 हजार 95 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल में 3 लाख 28 हजार 44 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का कार्य करके अभी तक 60.38 प्रतिशत बोनी कार्य पूर्ण किया है।

चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने बताया कि मुरैना जिले में खरीफ फसल के तहत 2 लाख 20 हजार 62 हेक्टेयर क्षेत्र खरीफ फसलें लेना प्रस्तावित किया है। इसकी तुलना में 1 लाख 83 हजार 96 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी कार्य पूर्ण करके 83.38 प्रतिशत बोनी कार्य पूर्ण किया गया है। भिण्ड जिले में निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 66 हजार 56 की तुलना में 58 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी कर 34.82 प्रतिशत बोनी के लक्ष्य को प्राप्त किया है। श्योपुर जिले में एक लाख 56 हजार 77 हेक्टेयर खरीफ अभियान के लक्ष्य की तुलना में 86 हजार 48 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी करके अभी 55.16 प्रतिशत की पूर्ति की गई है।

चंबल संभाग में सर्वाधिक 2 लाख 96 हजार 50 हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरा की बोनी की गई है। 12 हजार 57 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन, 13 हजार 23 हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 8 हजार 60 हेक्टेयर क्षेत्र में ज्वार, 4 हजार 26 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 5 हजार 49 हेक्टेयर क्षेत्र में अरहर, 6 हजार 44 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग, 22 हजार 39 हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द, 2 हजार 52 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंगफली, 27 हजार 44 हेक्टेयर क्षेत्र में तिल और 27 हजार 28 हेक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसलों की बोनी की गई है।