सुक्खू ने पुलिस कर्मी के निधन पर जताया शोक

गौरतलब है कि भागटा की सोलन में न्यू सर्किट हाउस की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

सुक्खू ने पुलिस कर्मी के निधन पर जताया शोक

शिमला - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रोहडू के कोटरू गांव के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) विनोद भागटा का राष्ट्रपति दौरे में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन पर हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा,“ एएसआई विनोद भागटा के निधन की खबर से दुखी हूं। मैं परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि भागटा की सोलन में न्यू सर्किट हाउस की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। विनोद राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात थे और न्यू सर्किट हाउस सोलन की छत पर सुरक्षा जायजा लेने पहुंचे थे,जहां चौथी मंजिल की सीलिंग टूटने से वह छत से गिर गए और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।