शिक्षा का सच्चा सार संवेदना, सहयोग, समर्पण : आशा

लिटल एंजल्स स्कूल की पत्रिका सृजन का विमोचन

शिक्षा का सच्चा सार संवेदना, सहयोग, समर्पण : आशा
सोनीपत। लिटल एंजल्स स्कूल की पत्रिका सृजन का शानदार विमोचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग, प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने पुष्पगुच्छ देकर सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग का अभिनंदन किया। तत्पश्चात् सृजन का शानदार विमोचन विद्यालय के सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग के करकमलों द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए सृजन पत्रिका के विषय से सभी को अवगत कराया। उन्होंने सृजन पत्रिका के बारे में बताते हुए पत्रिका के शीर्षक शिक्षा का सच्चा सार संवेदना, सहयोग, समर्पण व स्वीकृतिय के चयन के समय दृष्टिकोण के बारे में बताया। यदि हर व्यक्ति यह गुण व कौशल अपने जीवन में धारण कर लें तो ही शिक्षा का सही उद्देश्य पूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि यह पत्रिका विद्यालय में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के लेखा-जोखा देने के साथ-साथ समाज व युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक संदेश भी प्रस्तुत करती हैं। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग ने विद्यालय प्रबंधनए अध्यापकों व छात्रों के कठिन परिश्रम व सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि सृजन पत्रिका को उत्कृष्ट बनाने में सभी का सहयोग अत्यंत सराहनीय है।