लाओस में एक माह में सड़क दुर्घटनाओं में 53 की मौत

लाओ समाचार एजेंसी की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अक्टूबर में कुल 458 घटनाएं दर्ज की गईं

लाओस में एक माह में सड़क दुर्घटनाओं में 53 की मौत

वियनतियाने:  लाओस में गत अक्टूबर में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 53 लोग मारे गए ।लाओ समाचार एजेंसी की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अक्टूबर में कुल 458 घटनाएं दर्ज की गईं। इसमें 702 घायल और 53 मौतें हुईं और 828 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। लाओ की राजधानी वियनतियाने में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, इसके बाद चंपासाक और सवानाखेत प्रांतों का स्थान है।गौरतलब है कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज गति, दिशा में अचानक बदलाव और ओवरटेकिंग शामिल है। अक्टूबर 2022 में, पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में 513 सड़क दुर्घटनाओं में 71 लोग मारे गए थे और 783 घायल हुए थे जबकि 915 वाहन क्षतिग्रस्त हुए।