संत शिरोमणि रविदास की शिक्षा 'मनचंगा तो कटौती में गंगा' - राजीव जैन

उक्त विचार राजीव जैन ने लहराडा गांव में स्थित रविदास भवन में रविदास जयंती के उपलक्ष में आगामी 5 फरवरी तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए व्यक्त किए।

संत शिरोमणि रविदास की शिक्षा 'मनचंगा तो कटौती में गंगा' - राजीव जैन
संत शिरोमणि रविदास की शिक्षा 'मनचंगा तो कटौती में गंगा' - राजीव जैन
संत शिरोमणि रविदास की शिक्षा 'मनचंगा तो कटौती में गंगा' - राजीव जैन

सोनीपत । मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास की शिक्षा 'मनचंगा तो कटौती में गंगा' का संदेश मानव को जीने की राह दिखाता है, इंसान सकारात्मक मन से जीवन को जिये तो पृथ्वी पर उसका आना सार्थक हो जाता है।

उक्त विचार राजीव जैन ने लहराडा गांव में स्थित रविदास भवन में रविदास जयंती के उपलक्ष में आगामी 5 फरवरी तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और संत रविदास की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।

राजीव जैन ने कहा कि संत महापुरुष आपसी सद्भाव, भाईचारा, प्यार, प्रेम, द्वेष से कोसों दूर रहने तक सामाजिक बुराइयों के खिलाफ डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा को नशे से बचाने की आवश्यकता है, शरीर और मन से स्वस्थ युवा ही देश को सशक्त कर आगे बढ़ाने में योगदान दे सकता है। युवा गायक दीपक बौद्ध ने भजन के माध्यम से संत रविदास की शिक्षाओं का व्याख्यान किया तथा दीपक जुलाना ने सांग प्रस्तुत किया। आगामी 5 फरवरी को जयंती के अवसर पर परिसर में संत रविदास की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत रविदास कल्याण सभा के अध्यक्ष प्रीतम बौद्ध, कृष्ण भाटिया, संदीप लखी,अनिल ग्रोवर, वेद कालूपुर, सत्यवान बिशन, राजकुमार रंगा, हवा सिंह चोपड़ा, मास्टर हमीद, नीटू, भारत भूषण, धर्म सिंह चोपड़ा, राजा रंगा, रेखा रंगा, राम सिंह चोपडा, विजय नाथ महाराज, महेश नाथ महाराज, तेजभान रंगा, रामे चोपडा, जोनशन जोनी, समेत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।