21 लाख से बनेगी बैंक कॉलोनी की डबल ट्रांसफार्मर वाली गली

नन्हीं बच्ची के हाथों मेयर ने कराया शुभारंभ, ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

21 लाख से बनेगी बैंक कॉलोनी की डबल ट्रांसफार्मर वाली गली

यमुनानगर। ट्विनसिटी में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे ह‌ै। हर वार्ड में करोड़ों के निर्माण कार्य शुरू है और करोड़ों के अभी कार्य होने वाले है। इसी कड़ी में रविवार को मेयर मदन चौहान व पार्षद प्रतिनिधि अनिल कांबोज ने नगर निगम के वार्ड नंबर 22 की बैंक कॉलोनी की डबल ट्रांसफार्मर वाली गली के निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ कराया। इस दौरान नन्ही बच्ची देविका को मिठाई खिलाकर कार्य शुरू कराया गया। करीब 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह गली इंटरलॉकिंग टाइलों से बनेगी। दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने गली निर्माण शुरू होने पर मेयर मदन चौहान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सड़क काफी समय से बदहाल थी। बारिश के दिनों में सबसे अधिक दिक्कत आती थी। सड़क का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, कुछ लोगों ने कालोनी की अन्य सड़कों के निर्माण के बारे में भी अपनी बात रखी।

मेयर चौहान ने कहा कि इस वार्ड में जो भी अप्रूव्ड एरिया है। उसमें कार्य करवाए जा रहे हैं। जो अधूरे रह गए हैं, उनको भी जल्दी पूरा करवाया जाएगा। हाल ही इस वार्ड के लिए करीब दो करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित एजेंसी को निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित अवधि में गली निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा बिना भेदभाव सभी वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है। अप्रूव्ड कॉलोनियों में विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ कॉलोनियों अभी अप्रूव्ड होनी है। उनके अप्रूव्ड होते ही उनमें भी विकास कार्य कराए जाएंगे। मौके पर सुरेश नंबरदार, सेवानिवृत बीईओ जयसिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।