जमई के अमृत सरोवर में पलटी बच्चों से भरी बोट

-मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन, 20 से ज्यादा की गई जान -बैलेंस बिगडऩे की वजह से पलटी वोट

जमई के अमृत सरोवर में पलटी बच्चों से भरी बोट

जमुई-जमई के अमृत सरोवर में बच्चों से भरी एक बोट पलट गई। 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमृत सरोवर में 2 बोट का उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री के जाते ही बोट पर एक के बाद एक 20 से ज्यादा बच्चे चढ़ गए। कुछ ही सेकंड में बैलेंस बिगडऩे की वजह से बोट पलट गई। इससे सभी बच्चे तालाब में गिर गए। बच्चे अभी जमीन से ज्यादा दूर नहीं गए थे। इसलिए सभी को बचा लिया गया। बोट पलटने का वीडियो सोमवार को सामने आया है। इस हादसे में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अधिकारियों ने सरोवर में बोट का तो इंतजाम कर दिया, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। ये अच्छा था कि बोट अभी ज्यादा अंदर नहीं गई थी। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस हादसे के बाद लोगों में अधिकारियों को लेकर गुस्सा है।

बिहार के सभी जिलों में समाधान यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को भी समाधान यात्रा सदर प्रखंड क्षेत्र के इंदपे पंचायत के मरकट्टा गांव पहुंची थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर तालाब सहित कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया था। अमृत सरोवर तालाब में दो बोट को बोटिंग के लिए छोड़ा भी गया था। मुख्यमंत्री के जाने के कुछ ही घंटों के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि बड़े लापरवाह दिखे। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति देखने को मिली। बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे के बैठने से वो तालाब में पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस मामले में जमुई डीडीसी शशिशेखर चौधरी ने कहा कि मामले के जानकारी मिली है। कुछ बच्चे बोट पर बैठकर पानी में ड्राइव कर रहे थे। तभी असंतुलित होकर बोट पलट गई। इसे छोटा सा हादसा कह सकते है, लेकिन यह हादसा नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि को लेकर अब बोट में लाइफ जैकेट और एक एक्सपर्ट को रखेंगे। जितनी बोट की कैपेसिटी होगी उतना ही लोगों को बैठाया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में कोई हादसा नहीं हो। उन्होंने कहा कि हर रोज जिला प्रशासन के द्वारा मुआयना किया जा रहा है।