देश भर में कोविड की मॉक ड्रिल आयोजित की

मनसुख मांडविया राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचें

देश भर में कोविड की मॉक ड्रिल आयोजित की

नई दिल्ली : कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में सोमवार को कोविड से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचें और कोविड प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मांडविया ने चिकित्सकों, सहायक स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी कर्मचारियों से बातचीत भी की। उन्होंने अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का संचालन भी देखा। देश में कोविड संक्रमण के मामले बढने के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों से बातचीत की तथा सोमवार और मंगलवार को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोविड के नए संस्करणों समेत सभी मामलों के लिए पांच चरणीय रणनीति परीक्षण, खोज, निदान, टीकाकरण और उचित मानकों का पालन अपनाया जाना चाहिए। राज्यों को आर टी पी - सी आर परीक्षण बढ़ाने को भी कहा गया। आंकडों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5880 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 35199 हो गयी है और संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।