स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन

राजस्थान में अजमेर स्थित " नेशनल सैम्पल सर्वे आफिस" की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन

अजमेर - केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 1 से 15 जुलाई तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आज

राजस्थान में अजमेर स्थित " नेशनल सैम्पल सर्वे आफिस" की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

अजमेर में विभाग के उपनिदेशक रामनिवास मीणा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में स्थानीय रीजनल कालेज चौपाटी से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें विभाग के अधिकारियों-कार्मिकों ने साईकिलों पर स्वच्छता से सम्बंधित बैनर एवं तख्तियां लगाई हुई थी। रैली ने आनासागर झील के चारों ओर चक्कर लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रविवार को जागरूकता के लिए स्वच्छता अभियान आनासागर चौपाटी की सफाई के साथ किया जायेगा। इसके अलावा लघुनाटिका का भी सार्वजनिक मंचन कर सफाई के लिए जागरूक कर प्रेरित किया जायेगा। साथ ही अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के नेशनल सैम्पल सर्वे आफिस का क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर से संचालित होता है जो अपने अधीन क्षेत्र के आंकड़ों को जुटाने का काम करता है।