चोरी का शिकार हुई दिल्ली की टीम

13 बल्ले सहित 14 लाख का सामान गायब, वॉर्नर ने तीन और ढुल ने पांच बैट खोए

चोरी का शिकार हुई दिल्ली की टीम

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ चोरी की घटना सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडिय़ों की क्रिकेट किट से बैट और पैड सहित कई अन्य सामान चोरी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की टीम बेंगलुरु से दिल्ली लौट रही थी। इसी दौरान खिलाडिय़ों का सामान चोरी हुआ। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट की किट से तीन-तीन बल्ले गायब हुए हैं। वहीं, मिचेल मार्श के दो बल्ले गए हैं। युवा यश ढुल के कम से कम पांच बल्ले खो गए हैं। खिलाडिय़ों को चोरी की बात अगले दिन पता चली, जब उनका सामान होटल में उनके कमरे में पहुंचा। विदेशी खिलाडिय़ों ने जिन बल्लों को खोया, उनमें से प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपये थी।

कई खिलाडिय़ों के जूते और ग्लव्स भी चोरी हुए हैं। सामान चोरी होने के बावजूद दिल्ली के खिलाडय़िों ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास किया। दिल्ली की टीम फिलहाल इस मामले पर विचार कर रही है कि वह कैसे पुलिस की मदद ले सकती और चोरी हुआ सामान मिल सकता है या नहीं। आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। दिल्ली का अगला मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। दिल्ली के लिए आईपीएल 2023 अब तक भूलने वाला रहा है। इस टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कार हादसे का शिकार हो गए थे और इस साल के अंत तक फील्ड पर लौटेंगे। नए कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुआई में टीम अब तक लय नहीं पकड़ सकी है। दिल्ली को अभी भी पहली जीत की तलाश है। अब दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह भी काफी मुश्किल हो चुकी है। अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे मुकाबलों में अधिकतर में जीत हासिल करनी होगी। यह दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती होगी।