समर्थन मूल्य बढ़ाने के कदम से किसानों की नहीं हो पायेगी भरपाई : भाकिसं

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा तो सराहनीय है

समर्थन मूल्य बढ़ाने के कदम से किसानों की नहीं हो पायेगी भरपाई : भाकिसं

नई दिल्ली : भारतीय किसान संघ (भाकिसं) ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि जब तक मंडियों में किसानों का शोषणा नहीं रूकता है और आयात निर्यात नीति को तर्कसंगत नहीं बनाया जाता है जब तक सरकार का यह अच्छा कदम किसानों की भरपाई नहीं कर पायेंगा।

संघ के महामंत्री मोहन मिश्र ने आज यहां जारी बयान में कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा तो सराहनीय है कि जब तक राज्य सरकारें अपनी मंडियों को किसानों को उचित मूल्य देना सुनिश्चत नहीं करती तब केन्द्र सरकार का यह अच्छा कदम किसानों का भला नहीं कर पायेगा। उन्होंने कहा कि अरहर उदड़ और मसूर की खरीद पर पाबंदी हटा दी गई है यह अच्छा कदम है इससे किसानों का उत्साह बढ़ेगा। तिलहन के बारे में भी सरकार को यही नीति अपनानी चाहिए।