कर्नाटक में महिला भूविज्ञानी की हत्या

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान केएस प्रतिमा के रूप में हुई है

कर्नाटक में महिला भूविज्ञानी की हत्या

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खान एवं भूविज्ञान विभाग की एक वरिष्ठ महिला भूविज्ञानी की शनिवार रात यहां उनके आवास पर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान केएस प्रतिमा (43) के रूप में हुई है। महिला की हत्या रात करीब आठ बजे सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत डोड्डाकलासांद्रा स्थित उसके आवास की की गई। उसकी मौत गला घोंटने से हुई।

राज्य के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को सुराग मिले हैं और वह यह पता लगा रही है कि हत्या के पीछे कौन है और इसके कारण क्या है। पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) (दक्षिण) राहुल कुमार शाहपुरवाड ने संवाददाताओं को बताया कि सुश्री प्रतिमा के बड़े भाई ने रविवार सुबह उनके घर जाकर पुलिस को हत्या की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रतिमा ने शनिवार रात उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन पिछले चार-पांच साल से घर में अकेली रह रही थी और प्रथम दृष्टया किसी भी गहने या कीमती सामान की चोरी नहीं हुई है।