पुणे-सतारा हाईवे पर कई वाहनों की टक्कर में 04 की की मौत, 23 घायल

घायलों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही

पुणे-सतारा हाईवे पर कई वाहनों की टक्कर में 04 की की मौत, 23 घायल

सतारा : महाराष्ट्र के सतारा जिले के वरवे गांव में रविवार को पुणे-सतारा राजमार्ग पर बस और कार सहित चार वाहनों के आपस में टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यहां बताया कि राजमार्ग पर एक कंटेनर, दो निजी बसों और एक कार सहित चार वाहनों के आपस में टकरा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि आज दोपहर हुए इस हादसे में टक्कर के बाद एक निजी बस सडक़ पर पलट गई, जिसमें सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि उन्हें पास के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी वाहन पुणे से सतारा जा रहे थे और सभी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया, ‘पहले तो एक कंटेनर ने पीछे से एक बस में जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस पलट गई। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा टकराई, हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।’ दुर्घटना के कारण काफी देर तक राजमार्ग की दोनों ओर यातायात जाम रहा। पुलिस ने यातायात बहाल करने का प्रयास भी किया था। मृतकों और घायलों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच चल रही है।