योगी की सभा में उपयुक्त कुर्सी न मिलने से नाराज हुए सांसद

कुर्सी ना मिलने प र रमापति त्रिपाठी नाराज हो गए और मंच से नीचे उतरने लगे

योगी की सभा में उपयुक्त कुर्सी न मिलने से नाराज हुए सांसद

देवरिया : सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जनसभा में निवर्तमान बीजेपी सांसद डॉ रमापति त्रिपाठी को मंच पर कुर्सी नहीं मिली। कुर्सी ना मिलने प र रमापति त्रिपाठी नाराज हो गए और मंच से नीचे उतरने लगे। उनको वापस लौटता देख कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोकसभा उम्मीदवार शशांक मणि, विधायक सुरेंद्र चौरसिया समेत मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं ने किसी तरह मान मनौव्वल कर उनको मनाया। रमापति त्रिपाठी का हाथ पकड़ कर उनको सामने कुर्सी पर बिठाया गया। रमापति राम त्रिपाठी बीजेपी के संस्थापक सदस्‍यों में से एक हैं। वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

शुक्रवार को देवरिया लोकसभा क्षेत्र के गढ़ रामपुर कस्बे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा थी। सभा के लिए शानदार मंच बनाया गया था। योगी के आने से पहले देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक सुरेंद्र चौरसिया, लोकसभा उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अगली कतार में लगी कुर्सियों पर बैठे थे। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और देवरिया के निवर्तमान सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी मंच पर पहुंचे। मगर रमापति राम त्रिपाठी को उनके राजनीतिक कद के मुताबिक कुर्सी नहीं दी गई।