बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी

30 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी

बालासोर : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक के इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है वहीं 170 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और जल्द से जल्द घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने इस मामले को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की है।

हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) को बचाव अभियान में मदद करने का निर्देश दिया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी-

खडग़पुर हेल्पलाइन : 8972073925 - 9332392339

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर  : 033-26382217

बालासोर हेल्पलाइन नंबर : 8249591559 - 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर : 9903370746