कोटगढ़ में पनेवली गांव पहुंचे विधायक राठौर, पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि

श्री राठौर के एसडीएम कुमार सैन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान श्री रौठार ने भूस्खलन की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

कोटगढ़ में पनेवली गांव पहुंचे विधायक राठौर, पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि

शिमला - हिमाचल के शिमला जिला के कोटगढ़ इलाके में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर मौके पर पहुंचे। यह घटना ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पनेवली गांव में घटित हुई है।

श्री राठौर के एसडीएम कुमार सैन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान श्री रौठार ने भूस्खलन की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत की तथा उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एच्छिक निधि से प्रभावित परिवार को 50 हजार रुपए जारी किए। वहीं राज्य सरकार की ओर से 01 लाख रुपए राहत राशि जारी की गई है। इसके अलावा तरपाल, राशन सहित अन्य सामान भी प्रभावित परिवार को मुहैया करवाया गया। उल्लेखनीय है कि बीती रात एक मकान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है। मकान में पांच लोगों का परिवार रह रहा था। भारी वर्षा के कारण चट्टान युक्त मलबा इस मकान पर गिर पड़ा। इस मकान में दम्पति समेत छह लोग सो रहे थे। इसमें अनिल कपूर (32), उनकी किरण (31) पत्नी और पुत्र स्वप्निल (11) पुत्र अनिल की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों, रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है।श्री राठौर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान व राहत कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोलने के निर्देश दिए।