हिमाचल में फिर बिगड़ सकता है मौसम, दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना

138 सडक़ें अभी भी ठप, सात पेयजल योजनाएं भी बाधित

हिमाचल में फिर बिगड़ सकता है मौसम, दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना

शिमला । बीते दिनों हुई बफबारी से राज्य में 138 सडक़ों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में  46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सडक़ें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश में 8 फरवरी से मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। निचले व मैदानी भागों के लिए 89 फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सडक़ों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में  46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सडक़ें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।

फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुली अटल टनल

ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को फोर बाई वाई वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोडऩे वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल में 100 से अधिक सडक़ें बंद चल रही हैं।

न्यूनतम तापमान

शिमला का न्यूनतम तापमान 6.0, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 1.0, कल्पा माइनस 4.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.0, नाहन 12.5, केलांग 10.7, पालमपुर 5.5, सोलन 5.2, मनाली माइनस 1.0, कांगड़ा 7.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 7.3, हमीरपुर 5.1, चंबा 5.4, डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.8, कुकुमसेरी माइनस 8.1, नारकंडा माइनस 0.7, रिकांगपिओ माइनस 0.6, सेऊबाग 0.5,  धौलाकुआं 8.4, बरठीं 5.2, पांवटा साहिब 11.0 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।