इजरायल से भारतीयों को लौटने में मदद के लिए ऑपरेशन अजय

विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है

इजरायल से भारतीयों को लौटने में मदद के लिए ऑपरेशन अजय

नई दिल्ली : युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च करने का ऐलान किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। इसे लेकर विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य बंदोबस्त किए जा रहे हैं। मंत्री ने दोहराया कि विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। 

विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’ यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास और इजरायल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा। शनिवार को हमास ने इयरायल पर हमला किया था। इसी के बाद से दोनों में जंग छिड़ गई थी। दूतावास ने कल विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों की पहली खेप को ईमेल कर दिया है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा है कि अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा।

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दल के नेता बेनी गैंट्ज के साथ ‘आपातकालीन सरकार’ के गठन की घोषणा की है। यह तब तक रहेगी जब तक गाजा में जंग चल रही है। इजरायल में अभी लगभग 18,000 भारतीय रह रहे हैं। सरकार ने मदद के लिए फोन नंबर शुरू किए हैं। दिल्ली कंट्रोल रूम के फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905एम +919968291988 हैं। ईमेल ह्यष्द्गठ्ठद्गह्म्शशद्वञ्चद्वद्गड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ है। इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसे फोन नंबर +97235226748, +972-543278392 और ईमेल ष्शठ्ठह्य1.ह्लद्गद्यड्ड1द्ब1ञ्चद्वद्गड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है।