राज्यसभा में लहरायी तख्ती, कार्यवाही स्थगित

सदन के कार्यवाही 11 बचकर 15 मिनट तक स्थगित करने की घोषणा कर दी

राज्यसभा में लहरायी तख्ती, कार्यवाही स्थगित

नयी दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को तख्ती लहराने के कारण कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्थगित करनी पड़ी। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए जैसे ही आसन ग्रहण किया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के इलावरम करीम तख्ती लहराते हुए आसन के समक्ष आ गए।

श्री धनखड़ ने उन्हें अपनी सीट पर वापस जाने को कहा। इस बीच विपक्ष के अन्य सदस्य भी जोर-जोर से बोलने लगे। श्री धनखड़ ने एक बार फिर श्री करीम से अपनी सीट पर वापस आने को कहा लेकिन इसका कोई असर नहीं होते देखा, तो उन्होंने सदन के कार्यवाही 11 बचकर 15 मिनट तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। सदन की कार्रवाई 11 बजकर दो मिनट पर स्थागित हो गई।