दबाव की राजनीति ज्यादा नहीं चलेगी : कमलनाथ

कांग्रेस के कई लोगों पर जुल्म और ज्यादती कर झूठे केस लगाए गए

दबाव की राजनीति ज्यादा नहीं चलेगी : कमलनाथ

हरसूद (खंडवा) : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि खंडवा में कांग्रेस के कई लोगों पर जुल्म और ज्यादती कर झूठे केस लगाए गए हैं, लेकिन दबाव की ये राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। श्री कमलनाथ खंडवा जिले के हरसूद में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरा उन्होंने कहा कि आज से 40 साल पहले हरसूद बहुत उन्नत जगहों में आता था, परंतु आज ये स्थान विकास की दौड़ में पिछड़ गया। हरसूद आदिवासी पलायन, भ्रष्टाचार, कुपोषण और अवैध उत्खनन की राजधानी बनकर रह गया है।

उन्होंने कहा कि खंडवा में बड़ी संख्या में आदिवासियों को पट्टे आवंटित नहीं हुए और जिन्हें मिले भी हैं वे पट्टों का स्थानांतरण नहीं करवा पा रहे। यहां कांग्रेस के लोगों पर जुल्म और ज्यादती की गई, झूठे केस लगाए गए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि दबाव की ये राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी, कल के बाद परसों भी आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है। श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरसूद के विस्थापित परिवारों के लिए नीति लाकर उनके पट्टों एवं अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा।