पूनियां ने साइकिल चलाकर साइक्लोथोन का किया शुभारंभ

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पेड़ और साइकिल को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए

पूनियां ने साइकिल चलाकर साइक्लोथोन का किया शुभारंभ

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान का आह्वान करते हुए कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पेड़ और साइकिल को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए।

डा पूनियां ने ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जयपुर में आयोजित साइक्लोथोन कार्यक्रम का गांधी सर्किल पर शुभारंभ के अवसर पर रविवार सुबह यह बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में श्री मोदी के फिट इंडिया अभियान का आह्वान किया और कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या खुशी के अन्य किसी अवसर पर पेड़ जरूर लगाए और साइकिल चलाये तथा पर्यावरण संरक्षण के हित में हम सभी को पेड़ और साइकिल को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके उन्होंने युवाओं, व्यापारियों सहित जयपुरवासियों के साथ कई किलोमीटर तक साइकिल चलाई। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आदि मौजूद थे।