गाजा से इजरायल में दागे गए कई रॉकेट

इज़रायली सेना ने कहा कि तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया

गाजा से इजरायल में दागे गए कई रॉकेट

गाजा पट्टी : फिलिस्तीनी आतंकियों की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है।  शनिवार तडक़े फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल के क्षेत्रों पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं, जिससे एक महिला की मौत भी हो गई है। इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी की की तरफ से इजरायल के कई रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे गए हैं। इजरायल की सेना ने कहा है कि हवाई हमले को लेकर अलर्ट करने वाले सायरन की आवाज आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी तेल-अवीव तक सुनाई दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तडक़े हुई यह बमबारी लगभग 30 मिनट तक चली। इजराइल की बचाव दल ‘मैगन डेविड एडोम’ ने कहा है कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसके अलावा एक 20 वर्षीय व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल है।