17 मार्च को संपन्न होगी शंभू दयाल मार्डन स्कूल की खुली निलामी

जिलाधीश ने बताया कि उक्त स्कूल खेवट नंबर 882 का किला नंबर 8//27, 27/1, 27/2 पर स्थित है जिसका कुल रकबा 14 कनाज 19 मरले है।

17 मार्च को संपन्न होगी शंभू दयाल मार्डन स्कूल की खुली निलामी

सोनीपत । जिलाधीश ललित सिवाच ने बताया कि पंजाब भू-राजस्व अधिनियम की धारा 75 के तहत शंभू दयाल मार्डन स्कूल वर्सीज ओमप्रकाश आदि के केसों में मौजा गढ़ी ब्रह्मïणान रकबा में स्थित गोहाना रोड़ नजदीक बाईपास स्थित शंभू दयाल मार्डन स्कूल को खुली निलामी द्वारा नीलाम किया जाएगा, जिसके नीलामी तिथि 17 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शंभू दयाल मार्डन स्कूल पर एक करोड़ 75 लाख 42 हजार 599 रूपये 12 प्रतिशत ब्याज सहित भू - राजस्व बकाया है।

जिलाधीश ने बताया कि उक्त स्कूल खेवट नंबर 882 का किला नंबर 8//27, 27/1, 27/2 पर स्थित है जिसका कुल रकबा 14 कनाज 19 मरले है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हकशुफा का दावेदार हो उसके लिए आवश्यक है कि वह अपने इरादे को संबंधित कार्यालय को किसी भी कार्यदिवस या निलामी तिथि से पहले सूचना दे अन्यथा उसका अधिकार समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ब्रिकी पंजाब भू-राजस्व अधिनियम, 1887 की धारा 79 के अधीन दिए गए आदेशों के अनुपालन में की जाएगी और धारा 79 (नं०) में दर्ज गांव संबंधी दखलकारी अधिकारों पर कार्यवाही के फलस्वरूप निम्र प्रभार विशेषकर वित्त कमिश्नर के संबंध में मौजूद पाए गए हैं।