सूर्य मिशन : आदित्य-एल1 की कक्षा बढ़ाने की चौथी प्रक्रिया सफल

इसरो ने सोशल मीडिया नेटवर्क -एक्स’ पोस्ट किया

सूर्य मिशन : आदित्य-एल1 की कक्षा बढ़ाने की चौथी प्रक्रिया सफल

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार सुबह सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य एल1 मिशन का पृथ्वी-संबंधित चौथी प्रक्रिया (मैन्यूवर) सफलतापूर्वक पूरी की।

आज सुबह 0200 बजे इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी), बेंगलुरु में कक्षा बढ़ाने का काम किया गया। इसरो ने सोशल मीडिया नेटवर्क -एक्स’ पोस्ट किया, ‘सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष-आधारित मिशन, आदित्य एल1, ने गुरुवार/शुक्रवार के शुरुआती घंटों में अपना चौथा पृथ्वी-संबंधित मैन्यूवर सफलतापूर्वक पूरी कर लिया।