कंप्यूटर के कोडिंग में हैं अपार संभावनाएं : निदेशक प्रो.दोजा

डीसीआरयूएसटी में हुआ प्रारंभ हुआ राज्य स्तरीय हैकाथॉन, लगभग 12 विश्वविद्यालयों की टीमें ले रही हैं भाग, 41 टीमें ले रही हैं भाग

कंप्यूटर के कोडिंग में हैं अपार संभावनाएं : निदेशक प्रो.दोजा

सोनीपत। आईआईआईटी, सोनीपत के निदेशक प्रो. एम. एन. दोझा ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन कंप्यूटर के अंदर कोडिंग में असीमित संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि कोर्डरस का ज्यादा चयन करती हैं। कोड छोटा होना चाहिए।

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में राज्यस्तरीय हैकाथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग दो दर्जन विश्वविद्यालयों से 41 टीम भाग ले रही हैं। जिसमें कुल 130 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल, डीसीआरयूएसटी के साथ आई हब दिव्य संपर्क (डीसीआरयूएसटी) के सहयोग से हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। हैकाथॉन का आयोजन दो स्तर पर किया जाएगा।

आईआईआईटी, सोनीपत के निदेशक प्रो. एम.एन. दोझा ने कहा कि आईओटी के क्षेत्र में अभी भी लाखों उपकरण हैं, अभी इस क्षेत्र में इतनी अपार संभावनाएं हैं कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में उपकरण बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की सफलता में ही देश की सफलता निहित है। अगर देश का युवा सफल होगा तो देश अपने आप सफल हो जाएगा। युवा अनुशासन में रहकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं को स्मार्ट वर्क करना चाहिए, ताकि वे अपना शत प्रतिशत योगदान विकास में दे सकें।

इनोवेशन इंस्टीट्यूट काउंसिल की प्रेजिडेंट प्रो. सुमन सांगवान ने कहा कि हैकाथॉन का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में टीम अपने अपने आइडिया प्रस्तुत करेंगी, टीम की प्रस्तुति के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित टीम दूसरे चरण में प्रवेश करेगी तथा अपने आडिया पर 40 प्रतिशत कार्य करके दिखाएगी ।

कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. आर. सी. नौटियाल ने मुख्यातिथि आईआईआईटी, सोनीपत के निदेशक प्रो. दोजा को विश्वविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आई हब के नोडल अधिकारी,प्रो.मनोज दूहन,इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो.सुरेंद्र दहिया, इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के कोर्डिनेटर डॉ. विकास नेहरा, डा.अजमेर सिंह व डा.रोहताश धीमान, प्रो.अनिता सिंग्रोहा, निदेशक प्रो.सतीश खासा, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो.सुमन लता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह , प्रो.एस.के.ग्रेवाल, खेल निदेशक डॉ.बिरेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो.सुमन गुलिया, डा.सोनिया नैन, डा.पूनम श्योराण, डा.अमन अहलावत आदि उपस्थित थे।