नौकरी नहीं मिलने से परेशान इंजीनियर ने पुल से कूदकर दी जान

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया

नौकरी नहीं मिलने से परेशान इंजीनियर ने पुल से कूदकर दी जान

सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक इंजीनियर ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर जान दे दी। बुधनी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेकेनिकल इंजीनियर ये युवक कई दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस को नर्मदा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश विश्वकर्मा (27) के रूप में हुई, जो नर्मदापुरम का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि युवक मैकेनिकल इंजीनियर और नौकरी की तलाश में था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से परेशान था, जिसका इलाज परिजन द्वारा कराया जा रहा था।

गुरुवार शाम को युवक घर से मंदिर जाने का कहकर निकला था। घर वापिस नहीं पहुंचा तो परिजन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हुई है। आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है।