नयी दिल्ली में अफगान दूतावास में कामकाज जारी है : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि दूतावास का संचालन करने वाले राजनयिक पूर्ववर्ती सरकार या मौजूदा तालिबान सरकार में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं

नयी दिल्ली में अफगान दूतावास में कामकाज जारी है :  विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी दिल्ली में अफगान दूतावास में कामकाज जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में अफगान दूतावास और मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप झंडे से देख सकते हैं कि वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और संस्थाओं की स्थिति पर हमारी स्थिति नहीं बदली है।’’ उन्होंने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि दूतावास वर्तमान तालिबान सरकार का नहीं बल्कि अफगानिस्तान गणराज्य का प्रतिनिधित्व करता है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि दूतावास का संचालन करने वाले राजनयिक पूर्ववर्ती सरकार या मौजूदा तालिबान सरकार में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगान राजनयिक यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं देना जारी रखेंगे।