बंगाल के मोयना में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में 12 घंटे का बंद

श्री भुइंया की कथित हत्या की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की

बंगाल के मोयना में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में 12 घंटे का बंद

मोयना :  पश्चिम बंगाल में पूर्व मिदनापुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्टी बूथ समिति के अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइंया के अपहरण और उनकी हत्या के विरोध में बुधवार को भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के कारण तनाव व्याप्त हो गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बुधवार को सुबह से शाम तक मोयना बंद रखेगी और श्री भुइंया की कथित हत्या की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की। आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है।

पुलिस को बंद के समर्थन में सडक़ों पर उतरे आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए कई इलाकों में लाठियां चलानी पड़ीं। स्थानीय भाजपा विधायक एवं पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने बंद के समर्थन में एक विशाल बाइक रैली निकाली और बाद में प्रखंड विकास अधिकारी से मिले। पुलिस अभी तक हत्या के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। भाजपा ने कथित अपहरण और हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर उंगली उठाई है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि श्री भुइंया की मौत कथित पारिवारिक विवाद के कारण हुई है।