महाराष्ट्र में 37 जुआरियों को किया गिरफ्तार

एलसीबी पुलिस ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर उनकी टीम ने इचलकरंजी शहर के एक क्लब में छापा मारा, जिसमें 2,59,360 रुपये नकद, 30 मोबाइल सेट, 25 मोटरसाइकिलें और अन्य जुआ खेलने की सामग्री जब्त की, जिनकी कुल कीमत 20,22,344 रुपये तक आंकी गयी है।

महाराष्ट्र में 37 जुआरियों को किया गिरफ्तार

कोल्हापुर - महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) पुलिस ने शनिवार को जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान 37 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20.22 लाख से अधिक रुपये मूल्य की नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिलें जब्त कीं। एलसीबी पुलिस ने यह जानकारी दी।

एलसीबी पुलिस ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर उनकी टीम ने इचलकरंजी शहर के एक क्लब में छापा मारा, जिसमें 2,59,360 रुपये नकद, 30 मोबाइल सेट, 25 मोटरसाइकिलें और अन्य जुआ खेलने की सामग्री जब्त की, जिनकी कुल कीमत 20,22,344 रुपये तक आंकी गयी है।

पुलिस ने जुआ खेल रहे 37 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुंबई जुआ अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज किया गया। इस मामले से सम्बन्धित आगे की जांच शुरू की गयी है।