दीया मिर्जा की सीरीज ‘काफिर’ के प्रदर्शन के चार साल पूरे

पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी के संघर्ष को बेहद मार्मिक तरीके से दिखाया गया

दीया मिर्जा की सीरीज ‘काफिर’ के प्रदर्शन के चार साल पूरे

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की सीरीज ‘काफिर’ को प्रदर्शित हुये चार साल हो गए हैं। काफिर कश्मीर की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी के संघर्ष को बेहद मार्मिक तरीके से दिखाया गया। इस सीरीज में दीया मिर्जा ने कैनाज अख्तर का किरदार निभाया था। काफिर जी 5 पर रिलीज हुई थी। ‘काफिर’में दीया मिर्जा के साथ मोहित रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस सीरीज का निर्देशन सोनम नायर किया था।दीया मिर्जा की ‘काफिर’ को प्रदर्शित हुये चार साल पूरे हो गये हैं।

दीया मिर्जा ने कहा, मैंने कैनाज के साथ बहुत लंबी दूरी तय की है और जैसा मैंने चार साल पहले कहा था, उस किरदार के भीतर खुद को ढूंढना एक अलग ही एक्सपीरियंस था। कैनाज अभी भी मेरा हिस्सा है और मैं अब एक मां के रूप में अपनी बेटी के प्रति उनके प्यार को और गहराई से महसूस करती हूं।एक एक्टर के रूप में, मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं ऐसा काम करूं, जिसका उद्देश्य लोगों को सकारात्मक तरीके से एक साथ लाना हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां रहते हैं लेकिन आखिर हम सभी हैं तो इंसान ही, जो प्यार, शोक, आशा, ममता और ऐसे ही कई लम्हों को एक जैसा ही महसूस करते हैं।