बीएसएफ ने मारा ड्रोन, पाकिस्तान में गिरा

जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले पाकिस्तानी एक ड्रोन की आवाज सुनी

बीएसएफ ने मारा ड्रोन, पाकिस्तान में गिरा

अमृतसर। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सात और आठ फरवरी की मध्यरात्रि एक पाकिस्तानी ड्रोन को उस समय मार गिराया जब वह भारतीय क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद लौट रहा था। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) बाबापीर के पास बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद क्षतिग्रस्त होकर ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया।

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक अमृतसर सेक्टर में आईबी के पास बीओपी बाबापीर इलाका में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले पाकिस्तानी एक ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौटने लगा। मगर यह ड्रोन बीएसएफ के जवानों की फायरिंग का शिकार हो गया और क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया। इसके तुरंत बाद जवानों ने आसपास के पूरे इलाके को घेर लिया और बुधवार सूर्य की पहली किरण के साथ ही वहां सर्च अभियान चला दिया। यह सर्च अभियान कई घंटों तक चला, जिसमें अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया मगर इसमें जवानों को कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। बताया जा रहा है कि बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग करके इसका विरोध भी जताया है।