महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बने

कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संस्था की निर्देशिका डॉ वीरेंद्र गांधी ने सिरोपाओ भेंट करके उनका अभिनंदन करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ...".यदि तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो" यह पंक्तियां महंत करमजीत सिंह जी के ऊपर चरितार्थ होती हैं ।प्रबंधन समिति का प्रधान होने के साथ-साथ सामाजिक एव शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपना सराहनीय कार्य किया है

महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बने

यमुना नगर- संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संत पुरा यमुनानगर में महंत करमजीत सिंह के हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बनने के उपलक्ष्य मे कॉलेज संस्था द्वारा उनको पुष्प गुच्छ एवं माला देकर भव्य स्वागत किया गया।

कॉलेज छात्राओं द्वारा शब्द गायन  भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज  प्राचार्या डॉ अंजू वालिया गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संस्था की निर्देशिका डॉ वीरेंद्र गांधी ने सिरोपाओ भेंट करके उनका अभिनंदन करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ...".यदि तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो" यह पंक्तियां महंत करमजीत सिंह जी के ऊपर चरितार्थ होती हैं ।प्रबंधन समिति का प्रधान होने के साथ-साथ सामाजिक एव शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपना सराहनीय कार्य किया है।

संत निश्चल सिंह कॉलेज के प्रांगण में महंत करमजीत सिंह जी का स्वागत कॉलेज स्टाफ एवं भावी छात्राओं ने बड़े जोर शोर से किया। संत करमजीत सिंह जी द्वारा यह कहा गया कि यह संस्थान गुणवत्ता के मामले में बहुत ही आगे है।इसकी स्थापना  संत निश्चल सिंह जी महाराज के नाम से सन 1999 में हुई थी और इसका एक गौरवशाली अतीत, एक गौरवपूर्ण वर्तमान एंव आशाजनक भविष्य है। इस मौके पर कॉलेज टीचिंग स्टाफ एवं नॉन टीचिंग स्टाफ एवं कॉलेज छात्राएं मौजूद  रही।