एसबीआई का दिसंबर तिमाही में रहा शानदार प्रदर्शन

मुनाफा 15,000 करोड़ के पार पहुंचा, एनपीए भी हुआ कम

एसबीआई का दिसंबर तिमाही में रहा शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली- देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक के दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 62 प्रतिशत का बढक़र 15,477 करोड़ रुपये हो गया है। किसी सरकारी बैंक की ओर से दर्ज किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। एसबीआई में मुनाफे में बढ़त की वजह लोन ग्रोथ और हाल के कुछ महीनों में हुए ब्याज दरों में इजाफे को माना जा रहा है।

स्टैंडअलोन आधार पर टैक्स के बाद बैंक को अक्टूबर- दिसंबर की अवधि में 14,205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 8,432 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक को 13,265 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

दिसंबर तिमाही में एसबीआई की आय 98,084 करोड़

एसबीआई की आय दिसंबर तिमाही में समान अवधि में पिछले साल की 78,351 करोड़ रुपये के मुकाबले बढक़र 98,084 करोड़ हो गई है, जबकि बैंक परिचालन खर्च दिसंबर तिमाही में बढक़र 24,317 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि 20,839 करोड़ रुपये था।

एनपीए में आई बड़ी गिरावट

दिसंबर तिमाही में बैंक का एनपीए भी बड़ी कमी देखने को मिली है। एसबीआई का ग्रॉस एनपीए गिरकर 3.14 प्रतिशत पर आ गया है, जोकि पिछली तिमाही में 3.52 प्रतिशत पर था। पिछले साल समान अवधि में 4.50 प्रतिशत था। इसके साथ एनपीए प्रोविजन को घटाकर 1,586 करोड़ हो गया है।