सरपंच एसोसिएशन ने आज किया अरोड़ा के निवास पर प्रदर्शन

भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने सौंपा ज्ञापन

सरपंच एसोसिएशन ने आज किया अरोड़ा के निवास पर प्रदर्शन

यमुनानगर- ईटेंडरिंग को लेकर लगातार विरोध कर रहे सरपंच एसोसिएशन ने बुधवार को यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के निवास पर प्रदर्शन किया इस दौरान मौके पर विधायक तो नहीं मिले बल्कि भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने ज्ञापन लिया। सरपंच ठाठ सिह ने बताया कि सरकार ने ईटेंडरिंग के द्वारा काम करवाने को कहा गया, जोकि सरासर गलत है। इसी का वह विरोध कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच संगठन, जिला यमुनानगर ने धनशाम दास अरोड़ा एम. एल. ए. यमुनानगर को उनके मुद्दे उठाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है किराइट टु रिफाल कानून एम. पी. व एम. एल. ए. पर भी लागू हो अन्यथा संरपचों पर भी रदद किया जाए। ई टेंडरिंग को फौरन रद्द किया जाए।

संविधान के 73 वें संशोधन की ग्यारवीं सूची के 29 अधिकार द बजट पंचायतों को डायरेक्ट दिया जाए। सरपंचों व पंचों का मानदेय बढ़ाया जाए, सरपंचों का मानदेय से कम 25000 रुपये व पंचों का मानदेय 5000 रुपये महीना किया जाए। विधायक व सासंद कई-कई लाख रुपये मानदेय ले रहे है अन्यथा सभी का रदद किया जाए। कम सरपंच का टोल टैक्स मुक्त किया जाए, क्योंकि गांव के कार्यों के लिये इधर उधर आना जाना लगा रहता है। जब तक उपरोक्त मांगे नहीं मानी जाती तब तक हमारी आन्दोलन जारी रहेगा, प्रशासन के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं किया।