कल आदि शंकराचार्य प्रतिमा का अनावरण

शिवराज की लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील

कल आदि शंकराचार्य प्रतिमा का अनावरण

भोपाल : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले स्थित ओंकारेश्वर में कल आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा के अनावरण के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से इस क्षण का साक्षी बनने की आज अपील की है। चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा भौगोलिक स्तर पर राष्ट्रीय एकता का सूत्रपात करने वाले साधक भगवान शंकराचार्य के आशीर्वाद से ओंकारेश्वर की पुण्य धरा पर ‘एकात्मता की प्रतिमा’ स्थापित हो रही है। यह प्रतिमा सम्पूर्ण विश्व को चैतन्य की सार्वभौमिक एकात्मता से आलोकित करेगी। 21 सितंबर को इस अलौकिक क्षण के साक्षी बनें।

उन्होंने कहा कि आचार्य शंकर अवतरित होने जा रहे हैं। ओंकारेश्वर की पुण्य भूमि से उनके प्रभामंडल का ओज पूरे विश्व में फैलने लगा है; सम्पूर्ण धरा हर्षित है। इस अलौकिक क्षण को मूर्त रूप लेते देख हृदय आह्लादित तथा आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित है। एकात्म की सार्वभौमिक यात्रा का मार्ग प्रशस्त करने वाले अद्वितीय अवसर के भागी बनें। लगभग 108 फीट ऊंची इस प्रतिमा का पहले 18 सितंबर को अनावरण होना था, लेकिन उस क्षेत्र में अधिक बारिश होने के चलते इस कार्यक्रम को अब कल आयोजित किया जाएगा।