आयुष विभाग यमुनानगर ने जिले भर में निकाली 35 योग जागरण यात्राएं

जिले में आयुष योग सहायको के द्वारा बैनर एवं झण्डे लेकर 35 योग जागरण यात्राएं निकाली गई जिसमें 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

आयुष विभाग यमुनानगर ने जिले भर में  निकाली 35 योग जागरण यात्राएं

यमुनानगर -9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष में हरियाणा योग आयोग के निर्देशन एवं जिला प्रशासन और आयुष विभाग के सहयोग से संपूर्ण जिले में आयुष योग सहायको के द्वारा बैनर एवं झण्डे लेकर 35 योग जागरण यात्राएं निकाली गई जिसमें 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्ष हरियाणा में योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए गए।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विनोद पुण्डीर ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी विभाग, पुलिस, विद्यालय, महाविद्यालय, व्यायामशाला, पार्क, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र तक योग की लहर पहुंची और बच्चों, युवाओं एवं वृद्ध जनों के अतिरिक्त महिलाओं में योग के प्रति बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एवं हरियाणा योग आयोग के जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिव कुमार सैनी ने बताया कि यह योग जागरण यात्राएं लोगों को योग के प्रति जागृति पैदा करने हेतु  निकाली जा रही है ताकि लोग रोज योग करें एवं निरोगी रहे।