ब्रिस्बेन हीट महिला ने मेलबर्न रेनेगेड्स महिला को छह रन से हराया

आज यहां मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया

ब्रिस्बेन हीट महिला ने मेलबर्न रेनेगेड्स महिला को छह रन से हराया

मेलबर्न : वीमेंस बिग बैश लीग के शुक्रवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट महिला ने ग्रेस हैरिस के 49 और जॉर्जिया रेडमेन 49 रनों की पारी तथा सेरा ग्लेन, चार्ली नॉट की शानदार गेदबाजी की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स महिला को छह रन से हरा दिया है। आज यहां मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट महिला टीम की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 26 गेंदों में 49 रन और जॉर्जिया रेडमेन 39 गेंदों में 49 रन की शानदार पारी और चार्ली नॉट के 12 गेंदों में 23 रन, बेस हीथ के नौ गेंदों में 19, मिकायला हिंकली के आठ गेंदों में नाबाद 17 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। रेनेगेड्स महिला की ओर से हेली मैथ्यूज़ ने तीन विकेट, रेसा कॉइट ने दो विकेट लिये। वहीं जॉर्जिया प्रेस्टविज और जॉर्जिया वेयरहम को एक-एक विकेट मिला।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 16 गेंदों में सर्वाधिक 36 रन, सलामी बल्लेबाज टैमी बोमॉन्ट 18 गेंदों में 34 रन, हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में 31 रन, कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने 16 गेंदों में 20 रन और जोसेफ़ीन डूली आठ गेंदों में 13 रन बनाये। जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 11 गेंदों मे नाबाद 14 रन, सेरा कॉइट दो गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रही। हालांकि दोनों बल्लेबाज अंतिम ओवरों में निर्धारित रन बनाकर टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन ही बना सकी। हीट महिला टीम की ओर से सेरा ग्लेन 23 रन देकर चार विकेट, चार्ली नॉट 33 रन देकर तीन विकेट लिये। वही जेसजॉनसन को एक विकेट मिला।