बीएसएफ, पंजाब पुलिस ने जिला तरनतारन में किया ड्रोन बरामद

बीएसएफ पंजाब सीमा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है।

बीएसएफ, पंजाब पुलिस ने जिला तरनतारन में किया ड्रोन बरामद

जालंधर - सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान जिला तरनतारन के गांव डल के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया।

बीएसएफ पंजाब सीमा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। जिले के एक खेत से रविवार को भी एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था।

गौरतलब है कि, इसके पहले भी पाकिस्तान की तरफ से भेजे ड्रोन से तस्करी की कोशिशों को कई बार नाकाम किया जा चुका है। सीमावर्ती राज्य के अमृतसर जिले के कई इलाकों में खेतों में पड़े ड्रोन मिल रहे हैं। इसे लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है आैर अभियान चला रही है।