शिवपुरी मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए के साथ होगी बुलडोजर कार्रवाई - गृह मंत्री

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नरवर में हुई तालिबानी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

शिवपुरी मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए के साथ होगी बुलडोजर कार्रवाई - गृह मंत्री

भोपाल - मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि शिवपुरी के नरवर में दलित व्यक्ति के साथ हुई अमानवीय घटना के मामले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई के साथ बुलडोजर कार्रवाई होगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नरवर में हुई तालिबानी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।

वहीं शिवपुरी से प्राप्त समाचारों के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखाड़ी में आज दोपहर जिला प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने एवं उन्हें जूते चप्पलों की माला पहना कर घुमाने वाले आरोपियों के अतिक्रमण करके बनाए गए मकानों को तोड़ दिया गया। इसी तरह कई बीघा शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 जून को बरखाड़ी गांव में अर्जुन जाटव (24) एवं उसके साथी संतोष बाथम के साथ कई आरोपियों ने मारपीट की। साथ ही दोनों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर दोनों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरिफ खान, शहीद खान, इस्लाम खान, वकील खान, अजमत खान, रईसा खान और शाइना खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद आरोपी पक्ष द्वारा बड़े भूभाग पर अतिक्रमण किया जाना पाया गया, जिसे आज हटाया गया।